चाईबासा
. नोवामुंडी और खूंटपानी प्रखंड में गंभीर बीमारी से जूझ रही दो बच्चियों का इलाज रिम्स में कराया जायेगा. नोवामुंडी की दूधबिला पंचायत स्थित शुक्रीपाड़ा गांव की एक वर्षीय बच्ची जोंगा केराई को शनिवार को प्रमिला पात्रों के नेतृत्व में सरकारी एंबुलेंस से सदर अस्पताल स्थित एमटीसी केंद्र में भर्ती कराया गया. केंद्र के प्रमुख डॉ शिवचरण हांसदा ने बताया कि बच्ची को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स में भेजा जायेगा. उसके साथ माता, सहिया, सेविका व टाटा स्टील फाउंडेशन की दीदी भी थी. जोंगा केराई का सिर लगातार बढ़ने से परिजन परेशान हैं. आर्थिक परेशानी में झाड़-फूंक से इलाज कर रहे थे. बच्ची के पिता शारदा केराई मजदूरी कर जीवन-यापन करते हैं. बच्ची के जन्म के कुछ दिनों के बाद सिर असामान्य रूप से बढ़ने लगा. परिवार में आर्थिक तंगी के कारण इलाज नहीं हो पाया.बच्ची के घर की स्थिति ठीक नहीं है. परिवार के लोगों व मुखिया मुंडा को समझाने के बाद बच्ची के इलाज का रास्ता निकाला गया. जिला प्रशासन की देखरेख में बच्ची का इलाज होगा.– प्रमिला पात्रो, पीएलवी
एक बच्चा खूंटपानी से भी आना है. दोनों बच्चों के रिम्स में इलाज के लिए लाइनअप कर दिया गया है. डालसा के सदस्यों से बात की गयी है. दोनों बच्चों को जल्द अच्छे इलाज के लिए रिम्स भेजा जाएगा
. -डॉ एससी हांसदा, डीएस, सदर अस्पतालB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है