जैंतगढ़. चंपुआ अनुमंडल के बैरिया थाना अंतर्गत केंदुआ गांव के मवेशी व्यापारियों से दो लाख से अधिक की राशि की लूट की बात सामने आयी है. मवेशी व्यापारी मवेशी बेचने मयूरभंज जिले के अंगारपाड़ा साप्ताहिक बाजार गये थे. मवेशी बेचकर बाइक से घर लौटने के क्रम में बैरिया थाना अंतर्गत निशागाड़िया यूकेलिप्टस जंगल के पास दो बाइक पर सवार तीन नकाबपोश युवकों ने धमकाकर उनसे रुपये छीन लिये. जानकारी के अनुसार केंदुआ निवासी युधिष्ठिर गिरि अपने दो साथियों के साथ मवेशी बेचने अंगारपाड़ा बाजार गये थे. मवेशी बेचकर वे बाइक से केंदुआ लौट रहे थे. जब वे सिलिपुंजी, निशागाड़िया और धतिका गांवों के बीच जंगल में पहुंचे, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन नकाबपोश युवकों ने उन्हें रोककर मार पीट की. चाकू की नोक पर रुपये के बैग छीनकर भाग गये. बैग में दो लाख से अधिक रुपये थे. व्यापारियों ने लूट की सूचना बैरिया पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है