मनोहरपुर.
सांप काटने से मनोहरपुर में दो लोगों की मौत हो गई. घटना गुरुवार रात की है. जानकारी के अनुसार पहली घटना आनंदपुर प्रखंड के बड़ा इचिंडा गांव निवासी महेश कंडाइबुरु (30) बुधवार रात में जमीन पर सोया था. इस दौरान उसके हाथ के मध्य उंगली में सांप ने काट लिया. राउरकेला ले जाने के क्रम में घायल महेश की मौत हो गई. दूसरी घटना आनंदपुर प्रखंड के नारायण टोला की है. यहां गुरुवार की रात को 7 वर्षीय स्वाति चांपिया रात में सोने के दौरान कमर के ऊपर सांप ने काट लिया. घटना की जानकारी परिजनों को सुबह 5:00 बजे हुई. जब बच्ची ने परिजनों को पेट दर्द से संबंधित शिकायत की. बच्ची के मुंह से झाग निकलने लगा. आनन फानन में परिजनों ने सीएससी में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है