जैंतगढ़.जैंतगढ़ हाट बाजार टांड़ की तीन दुकानों में एक ही रात में हुई चोरी की घटना से क्षेत्र के दुकानदारों में सनसनी फैल गयी है. हाटटांड़ स्थित हसन किराने की दुकान, गिरिधारी होटल व पॉकल पान दुकान में चोरों ने हाथ साफ किया. जानकारी के अनुसार, सुबह के साढ़े पांच बजे जब रोज की तरह होटल मालिक गिरिधारी नायक ने होटल खोला, तो देखा कि पिछवाड़े का वेंटिलेटर टूटा हुआ है. गुल्लक में रखे खुदरा पैसा गायब हैं. चार्जर स्टैंड लाइट गायब है. वहीं, हसन किराने की दुकान के मालिक ने जब दुकान खोला, तो देखा समान इधर-उधर बिखरे पड़े मिले. पीछे से एस्बेस्टस टूटा हुआ मिला. गुल्लक में रखे करीब तीन से चार हजार रुपये का खुदरा गायब मिला. कुछ कीमती डब्बा पैक समान भी गायब मिले.
पान दुकान का पीछे से दरवाजा तोड़ा, लेकिन कुछ नहीं ले जा पाये
इसके साथ पॉकल पान दुकान के मालिक ने जब दुकान खोला, तो देखा पिछवाड़े में लगा लोहा का दरवाजा किसी ने तोड़ने की कोशिश की है.सबल आदि से वार किया, पर दरवाजा तोड़ नहीं पाये. यहां से चोर चोरी करने में सफल नहीं हुए. गिरधारी के यहां से पांच छह सौ रुपये खुदरा ले गये. होटल से चुराया चार्जर लाइट हसन की दुकान में छोड़ गये. संभवतः उसी लाइट की मदद से चोरी करने की संभावना व्यक्त की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है