गुवा.
सेल की गुवा खदान स्थित न्यू कॉलोनी में गुरुवार को हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. मजदूर सेल आवास की छत पर तारफेल्टिंग का कार्य कर रहे थे. तभी एस्बेस्टस की छत टूट गयी. दो मजदूर सीधे फर्श पर गिर गये. दोनों को तत्काल गुवा सेल अस्पताल ले जाया गया. उनकी स्थिति गंभीर है. एक की कमर व दूसरे के सिर पर गंभीर चोट आयी है.जानकारी के मुताबिक, न्यू कॉलोनी के आवासों में वर्षा का पानी टपकने की समस्या है. इसके समाधान के लिए सेल प्रबंधन ने सोना कंस्ट्रक्शन ठेका एजेंसी को तारफेल्टिंग कार्य सौंपा है. इसी के तहत गुरुवार को दो मजदूर अजीत प्रधान (50 वर्ष, गम्हरिया निवासी) और आचाम सुरेन (40 वर्ष, जमशेदपुर निवासी) बंद आवास के ऊपर कार्य कर रहे थे. ताला तोड़कर निकाला गया मजदूरों को: हादसे के वक्त मकान में कोई नहीं था. घायल मजदूरों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग जुटे. घर का ताला तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है