26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : यूजी ओल्ड काेर्स की परीक्षा सात मई से

केयू ने एमए, एमएससी व एमकॉम के ओल्ड सिलेबस कोर्स की परीक्षा की तिथि घोषित की

चाईबासा.कोल्हान विश्वविद्यालय के एमए, एमएससी व एमकॉम के ओल्ड सिलेबस कोर्स के फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड व फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा तिथि की घोषणा बुधवार को केयू के परीक्षा विभाग ने कर दी है. पहले व दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 7 मई, 9,13 व 15 मई को होगी. वहीं, तृतीय व चतुर्थ पाली की परीक्षा 8, 10, 14 व 16 मई को ली जायेगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

दो पालियों में होगी परीक्षा

मालूम हो कि यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहले पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर अपराह्न एक बजे तक ली जायेगी. पहली व तीसरी पाली की परीक्षा पहली पाली में होगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से शाम 5 बजे तक ली जायेगी. दूसरी व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा दूसरी पाली में होगी. जमशेदपुर के एलबीएसएम कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर घाटशिला कॉलेज, बहरागोड़ा, वर्कर्स कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज, ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं, चाईबासा के जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर केयू का पीजी विभाग, जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर, केएस कॉलेज सरायकेला व टाटा कॉलेज के विद्यार्थी परीक्षा देंगे.

……………………………….

केयू : बीएससी नर्सिंग का परीक्षा फॉर्म 24 से

कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बुधवार को बेसिक बीएससी नर्सिंग के फाइनल इयर सत्र 2020- 24 की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बुधवार को जारी की. जिसमें बताया कि 24 अप्रैल से लेकर 15 मई तक निर्धारित परीक्षा शुल्क 2400 रुपये देकर विद्यार्थी अपने ऑनलाइन फाॅर्म भर सकेंगे. वहीं, 16 मई से लेकर 20 मई तक दिये गये अतिरिक्त समय में फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विलंब शुल्क 500 रुपये भी देने होंगे. छात्रों के आवेदन फॉर्म व शुल्क को 21 मई से 25 मई के बीच कॉलेजों के द्वारा केयू के परीक्षा विभाग में जमा कराना होगा.

एलएलबी का रजिस्ट्रेशन 24 अप्रैल से

एलएलबी सत्र 2023- 26 के प्रथम सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बुधवार को केयू के परीक्षा विभाग द्वारा तिथि की अधिसूचना जारी की गयी. जिसमें बताया कि 24 अप्रैल से लेकर 20 मई तक निर्धारित रजिस्ट्रेशन शुल्क देकर विद्यार्थी अपना ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. वहीं, 21 मई से 26 मई तक दिये गये अतिरिक्त समय में रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थियों को 500 रुपये का अतिरिक्त विलंब शुल्क भी देना होगा. कॉलेजों द्वारा प्राप्त रजिस्ट्रेशन फॉर्म व शुल्क की राशि को केयू के परीक्षा विभाग में 30 मई तक जमा करा लेने के लिए कहा गया है. झारखंड राज्य के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 200 रुपये व झारखंड से बाहर राज्य के विद्यार्थियों के लिए यह शुल्क 400 रुपये निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel