चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वावधान और एसआर रुंगटा ग्रुप के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय 14वीं पद्माबाई रुंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ. आठ राउंड के बाद 57 वर्षीय उमेश साव ने सात अंक बनाकर प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं सात अंक के साथ कमल किशोर देवनाथ द्वितीय स्थान, 6.5 अंक बनाकर मनीष शर्मा तृतीय व 6 अंक बनाकर राजेश कुमार चतुर्थ स्थान पर रहे. ये चार खिलाड़ी जिले का प्रतिनिधित्व आगामी सीनियर राज्य शतरंज प्रतियोगिता में करेंगे. इनके अलावा 6 अंक बनाकर शत्रुघ्न सिंह, नरेंद्र नाथ पांडे, तनिश कुमार, कुश मुंधड़ा, आदित्य शाह व ललित किशोर बानरा छठे से 10वें स्थान पर रहे.
जिले में शतरंज की गतिविधि निरंतर बढ़ रही : एसपी
मौके पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, विशिष्ट अतिथि संघ के संरक्षक नितिन प्रकाश व डॉ विजय मुंधड़ा उपस्थित रहे. संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने अतिथियों का स्वागत किया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि हर्ष की बात है कि इस वर्ष 110 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. जिले में शतरंज की गतिविधि निरंतर बढ़ रही है. यहां के खिलाड़ी जिले का नाम राज्य स्तर पर रौशन करेंगे.जिले के खिलाड़ी आगे ग्रैंड मास्टर्स बनेंगे
संघ के संरक्षक नितिन प्रकाश ने कहा कि शतरंज खेल काफी पुराना है. इसमें भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. यह गर्व की बात है. डॉक्टर विजय मुंधड़ा ने कहा कि सीताराम रुंगटा रिक्रिएशन हॉल में शतरंज का प्रशिक्षण साप्ताहिक दिया जा रहा है. यहां से कुछ खिलाड़ी ऐसे निकलेंगे, जो ग्रैंड मास्टर बनेंगे.
महासचिव बसंत खंडेलवाल ने कहा कि कुछ वर्ष पहले प्रतिभागियों की संख्या इतनी नहीं होती थी. आज प्रतियोगिता में 100 से अधिक खिलाड़ी खेलते हैं. आने वाले समय में इतने ही खिलाड़ी शतरंज का प्रशिक्षण टाउन क्लब में लेंगे.विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों कप व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर जयदेव चंद्र त्रिपाठी, बलराम सुल्तानिया, सोहन लाल मुंदड़ा, अर्पित खिरवाल, पुरुषोत्तम सराफ, हर्ष शर्मा, सुशील चौमाल, जुएल गागराई, निर्मल चंद्र त्रिपाठी, अनंत लाल विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.
…प्रतियोगिता के परिणाम…वर्ग – प्रथम – द्वितीयअंडर- 7 (बालक) : ऋत्विक कुमार शाह – आशुतोष महतोअंडर- 7 (गर्ल्स) : हीतिका कुजूर –
अंडर- 9 (बालक) : जी आरव – वेद आहूजाअंडर- 9 (बालिका) : मायरा शाह – अड्रिजा देअंडर- 11 (बालक) : अंकुर राठौर – ऋषभ कुमार सिंहअंडर- 11 (गर्ल्स) : अदिति – आदृति डेअंडर- 13 (बालक) : आदित्य वर्धन शर्मा – एकांश शाहअंडर -13 (गर्ल्स) : समृद्धि प्रिया -पेरिस मुंडाअंडर- 15 (गर्ल्स) : कनिष्क मुखी – सौम्य प्रभा सोयअंडर- 15 (बालक) : राजमोहन – अन्वेष महंत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है