चाईबासा.
चाईबासा के रुंगटा मैरिज हाउस में मारवाड़ी युवा मंच की ओर से सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया. चाईबासा शहर में यह कैंप पहली बार लगाया गया है. कैंप में 41 लाभार्थियों ने शिविर का लाभ उठाया. मंच के अध्यक्ष आशीष चौधरी ने बताया कि कैंप में 9 से 26 वर्ष के बालक- बालिकाओं के लिए लगाया गया था. यह वैक्सीन सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से बनाया गया है. 9 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए दो डोज व 15 से 26 वर्ष के बच्चों के लिए तीन डोज देने का प्रावधान है. यह वैक्सीन कई तरह के कैंसर को रोकने में सक्षम हैं. कैंप में सदर अस्पताल की टीम की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम में सलाहकार सदस्य मुकुंद रुंगटा, बलराम सुल्तानियां, अनिल मुरारका, प्रमोद नेवटिया, पुरुषोत्तम शर्मा, राकेश बुधिया, रोटरी क्लब अध्यक्ष विकास दोदराजका, इनर व्हील्स की अध्यक्ष शालिनी सराफ, राष्ट्रीय सहायक मंत्री हर्ष सुल्तानियां, मंच सचिव बसंत खंडेलवाल, कार्यक्रम संयोजक पीयूष गोयल, रौनक अग्रवाल, मुकेश मित्तल, अविनाश खिरवाल, पुनीत सराफ, मोहित अग्रवाल, निशान चौबे, महेश अग्रवाल , शशांक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, आदित राज अग्रवाल, नितेश अग्रवाल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है