मनोहरपुर.
करीब 15 दिन पहले हुई जोरदार बारिश में मनोहरपुर साइडिंग की पुलिया धंस गयी. हालांकि, प्रशासन या सेल प्रबंधन ने अबतक पुलिया से स्थायी रूप से आवागमन पर प्रतिबंध नहीं लगाया है. इससे अप्रिय घटना की आशंका है. हालांकि, पुलिया के दोनों ओर सूचना बोर्ड लगा दिया गया है. इस बाबत बीडीओ शक्ति कुंज ने पुलिया को स्थायी रूप से बंद करने को लेकर तत्काल कदम उठाने की बात कही है. मालूम हो कि 20 जुलाई को सेल और स्थानीय प्रशासन ने सूचना बोर्ड लगाया गया था. प्रशासन ने मरम्मत होने तक स्थायी रूप से बंद करने की बात कही थी. साइडिंग के पास रखे गये लौह अयस्क से प्रदूषण हो रहा है.अयस्क परिवहन को लेकर वैकल्पिक रास्ते की तलाश में सेल
कई दिनों से सेल की चिरिया माइंस से लौह अयस्क का परिवहन ठप है. जीएम रवि रंजन के मुताबिक, दो दिन पहले डीसी से मिल वैकल्पिक रास्ता के लिए ध्यानाकृष्ट कराया है. गुरुवार को पुनः एक अन्य अधिकारी के साथ बीडीओ शक्ति कुंज से भी मिले. बीडीओ ने कहा कि डीसी कार्यालय से पत्र आने के बाद इस दिशा में पहल करेंगे. इसका समाधान ग्रामीणों के बीच जाकर और पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से किया जायेगा. उन्होंने सेल अधिकारी से कहा कि सेल को चाहिए कि यहां सीएसआर के तहत जमीनी तौर पर कार्य करे. इससे ग्रामीणों के बीच उनके लिए संवेदनशीलता रहे. उन्होंने बताया कि डीसी के आदेश पर उन्होंने मीनाबाजार, कोलबोंगा सड़क की जांच रिपोर्ट भेजी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है