मनोहरपुर. पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा थाना के दीकूपोंगा गांव निवासी टुपरा होनहागा को हथियारबंद नक्सलियों ने घर से अगवा कर गला रेतकर हत्या कर दी. घटना रविवार रात की है. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. एक राजनीतिक दल का प्रखंड सदस्य था. बताया जाता है कि टुपरा होनहागा कुछ माह पूर्व नक्सली कनेक्शन के मामले में जेल से बाहर आया था. वह एक राजनीतिक दल का प्रखंड सदस्य भी था. नक्सलियों ने टूपरा की हत्या क्यों की, इसका पता नहीं चल सका है. इस संबंध में पुलिस भी कुछ नहीं बोल रही है.
पुलिस मामले की जांच कर रही
एसपी. जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि हत्या की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. मालूम हो कि हत्या की घटना से एक दिन पहले इसी इलाके में नक्सलियों ने आइइडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के दो जवानों को घायल कर दिया था. इसमें से एक सब इंस्पेक्टर इलाज के दौरान शहीद हो गये थे. इससे पता चलता है कि क्षेत्र में नक्सली सक्रिय हैं. ग्रामीण काफी संख्या में इलाके में नक्सलियों को घूमता देख डरे और सहमे हैं.हथियार का भय दिखा नदी किनारे ले गये
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात में दर्जनों हथियारबंद नक्सलियों ने टुपरा होनहागा के घर को घेर लिया. उसे हथियार का भय दिखा घर से उठाकर दोलइगाड़ा गांव से कुछ दूर नदी किनारे ले गये. यहां उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने टुपरा के शव को दफना दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है