जगन्नाथपुर. जगन्नाथपुर प्रखंड की तोड़ांगहातु पंचायत स्थित कुन्दरीझोर गांव के जोड़ापोखर टोला निवासी कानूराम केराई बीते कई दिनों से शौचालय में रहने को विवश है. इसकी सूचना ग्रामीणों से मिलने के बाद जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने शुक्रवार को वस्तु स्थिति का जायजा लिया. कानूराम केराई अकेले हैं. उनकी पत्नी कई साल पहले गुजर चुकी हैं. इससे पहले अन्य राज्यों में काम करते थे. वहां से वापस लौटने के बाद बड़े भाई के घर में रहते थे. उनके बड़े भाई ने अपने घर से निकाल दिया. उनके आंगन में शौचालय का निर्माण हुआ था. उसी शौचालय में गुजर बसर कर रहे हैं. शौचालय के अंदर ही खाना बनाकर खाते हैं. चटाई कंबल बिछाकर शौचालय में बैठकर रात गुजारते हैं. श्री तिरिया ने कहा कि झारखंड सरकार से उनको हक मिलना चाहिए. इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को उपायुक्त से मिलकर को मांगपत्र सौंपा है. डीसी ने आवास दिलाने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है