चाईबासा.
चाईबासा विधानसभा अंतर्गत सदर मंडल के करकट्टा गांव में बुधवार को भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ग्राम मुंडा विजय सिंह सुंडी ने की. यहां ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र नक्सल प्रभावित है. यहां के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है. ग्रामीणों ने कहा कि पेयजलापूर्ति, सिंचाई की सुविधा, रोजगार के अवसर व आंगनबाड़ी केंद्र जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने राज्य सरकार और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नल-जल योजना जैसी लाभकारी योजनाएं क्षेत्र में लागू नहीं हो पायी हैं. उन्होंने चेकडैम निर्माण पर जोर दिया. इससे सिंचाई और रोजगार की समस्या का समाधान हो सकता है. पलायन पर रोक लगेगी. उन्होंने ग्रामीणों को सुझाव दिया कि समस्याओं को ग्राम सभा के माध्यम से लिपिबद्ध कर उपायुक्त को सौंपा जाये, ताकि उचित समाधान सुनिश्चित किया जा सके.राज्य सरकार की नीतियों का किया विरोध
बैठक में झामुमो सरकार की जनविरोधी नीतियों जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में शराब दुकानों का विरोध किया गया. मंईयां सम्मान योजना में महिलाओं के साथ कथित धोखाधड़ी की आलोचना की गयी. बैठक में ग्रामीणों को केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर भाजपा के सदर मंडल महामंत्री कुंज बिहारी खंडाइत व सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चंद्र सुंडी सहित ग्रामीण मौजूद उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है