24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : सेताहाका गांव में छऊ नृत्य का आयोजन, विधायक सुखराम उरांव हुए शामिल

छऊ हमारी सांस्कृतिक धरोहर : सुखराम

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड की हथिया पंचायत के सेताहाका गांव में पारंपरिक छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम सोमवार की रात को आरंभ होकर मंगलवार की दोपहर तक जारी रहा. ग्रामीण संस्कृति और परंपरा से ओतप्रोत इस आयोजन में स्थानीय लोगों की काफी भागीदारी देखी गयी.

लोक कलाओं के संरक्षण व संवर्धन पर दिया बल.

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में विधायक सुखराम उरांव ने छऊ नृत्य जैसी लोक कलाओं के संरक्षण व संवर्धन पर बल दिया. कहा कि छऊ हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, जिसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना जरूरी है. उन्होंने कलाकारों के उत्साहवर्धन के लिए कार्यक्रम समिति को बधाई दी. इस प्रकार के आयोजन को नियमित रूप से कराने की बात कही. इस आयोजन ने न केवल पारंपरिक सांस्कृतिक मूल्यों को जीवंत किया, बल्कि गांव में आपसी मेलजोल और सांस्कृतिक एकता का भी सशक्त संदेश दिया.

वीरता, भक्ति और सामाजिक संदेशों का अद्भुत समावेश

सेताहाका गांव में खरसावां शैली का छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया. मुखौटे पहन कर किये गये नृत्य में कलाकारों ने पौराणिक कथाओं और लोकगाथाओं पर आधारित दृश्य पेश किये, जिनमें वीरता, भक्ति और सामाजिक संदेशों का अद्भुत समावेश देखने को मिला.

गांव के युवाओं ने संभाली व्यवस्था

कार्यक्रम स्थल पर आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए. सभी ने पारंपरिक छऊ नृत्य का भरपूर आनंद उठाया और कलाकारों की प्रस्तुति पर जमकर तालियां बजायीं. आयोजन स्थल पर उपस्थित जनसमूह में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या रही, जिससे यह आयोजन जनसांस्कृतिक पर्व जैसा प्रतीत हो रहा था. गांव के युवाओं ने पूरी तत्परता से व्यवस्था संभाली और आगंतुकों का स्वागत किया. कार्यक्रम के सफल संचालन में ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने एकजुट होकर इस पारंपरिक नृत्य को एक पर्व का रूप दे दिया. ग्रामीणों ने मांग की कि सरकार और प्रशासन की ओर से ऐसे पारंपरिक आयोजनों को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष योजना बनायी जाये, ताकि लोक कला जीवित रह सके और कलाकारों को मंच प्राप्त हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel