27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : बदमाशों के साथ सख्ती से निपटेंगे ग्रामीण, पकड़कर पुलिस को सौपेगें

गोइलकेरा प्रखंड के औरंगा में ग्रामसभा आयोजित, 30 गांवों के ग्रामीण हुए शामिल

प्रतिनिधि, मनोहरपुर

गोइलकेरा प्रखंड के औरंगा गांव के दंपती के साथ पिछले गुरुवार को चार बदमाशों ने मारपीट की थी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को ग्राम मुंडा पांडरा कमरगांव की अध्यक्षता में ग्रामसभा की. इसमें 30 गांव के ग्रामीण शामिल हुए. इसमें अपराधियों से निपटने के लिए रणनीति बनायी गयी. ग्रामीणों ने असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों पर हो रहे हमले और गांवों से मवेशियों की चोरी की घटना की निंदा की. बैठक में कहा गया कि अब ग्रामीण ऐसे लोगों से सख्ती निपटेगा. ऐसे लोगों को पकड़कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंपा जाएगा.

पीड़ित लेबाय कमरगांव ने बताया कि पिछले गुरुवार की शाम में हमारे दरवाजे पर 4 लोग आये. दरवाजा खटखटा कर पानी मांगी. जब पत्नी दुगी बर्तन लेकर पास के नलकूप से पानी लाने के लिए जाने लगी, तब युवकों ने उस पर लाठी से हमला कर दिया. पिटाई से वह गिर गयी. पत्नी के चिल्लाने पर पति लेबाय घर से निकला. देखा कि उसकी पत्नी की चार लोग पिटाई कर रहे हैं. वह उनसे भिड़ गया. किसी तरह पत्नी को खींचकर घर के अंदर ले गया और दरवाजा बंद कर लिया. शोर मचाने लगा. शोर सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले. बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. लोगों की भीड़ देख चारों बदमाश वहां से भाग निकले. अगले दिन ग्रामीणों ने आसपास के इलाकों में तालाशी शुरू की. झाड़ियों से एक बाइक और सैंडल मिला. बाइक को लोग जब्त कर साथ ले आये. उसे ग्राम मुंडा के घर में रख दिया. बाइक को लेकर जिला परिवहन विभाग को सूचित कराया, तो पता चला कि बाइक साउडीउली गांव के सिमोन बरजो की है. लोगों ने यह भी बताया कि हाल ही में आसपास के गांवों में मवेशियों की चोरी की घटना भी हो रही है. इसे लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने ग्रामसभा की. ग्रामसभा में मुंडा जगदीश कोड़ा, भोलाराम माझी, जुवान डडका, गुरा होनहागा, विल्सन चांपिया, पोरेश माझी, सुरेश हांसदा, केवरा के मुखिया सकारी कमरगांव के अलावा काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए.

ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए ग्रामसभा की गयी थी. किसी भी अपराधी या असामाजिक तत्वों द्वारा गांव में लोगों को परेशान और आपराधिक घटना को अंजाम दिया जाता है, तो उसे पकड़कर पुलिस को सौंपा जायेगा. – सकारी कमरगांव, मुखिया, केवरा पंचायत, गोइलकेरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel