नोवामुंडी.
महुदी के मुंडा अजय लागुरी के नेतृत्व में शनिवार को ग्रामीणों ने हाट बाजार का निरीक्षण किया. अजय लागुरी ने कहा कि बाजार में शेड खाली नहीं करने वालों की दुकान के सामान को ट्रैक्टर पर लाद कर नोवामुंडी थाना ले जाया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों को बैठने के लिए हाटबाजार में जगह नहीं होती है. एक-एक आदमी ने चार-पांच दुकानों को घेरकर रखा है. उन्होंने कहा कि रविवार की सुबह फिर से आएंगे. वस्तुस्थिति को देखेंगे. उन्होंने ग्रामीणों को बैठकर अपनी सामग्री को बेचने के लिए जगह देने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप लोगों को एक माह पूर्व बोला गया था, परंतु अभी तक हटाया नहीं गया है. रविवार को सभी पंचायत प्रतिनिधि व सभी मुंडाओं के साथ ग्रामीण भी आएंगे. प्रशासन के साथ मिलकर जगह खाली करेंगे.नोवमुंडी में स्कूटी से गिरा युवक गंभीर, भर्ती
नोवामुंडी.
नोवामुंडी-जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग पर टोंटोपोसी तहसीलदार बिल्डिंग के पास भारी बारिश से स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर गिर गया. उसे गंभीर हालत में समाजसेवी विनीत कुमार ने 108 एंबुलेंस से टिस्को अस्पताल नोवामुंडी भेजा. घायल सेलाई केराई (40) मालुका के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार, वे नोवामुंडी से ड्यूटी कर अपने घर मालुका लौट रहे थे. दुर्घटना में उनके बाएं पैर में काफी चोट आयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है