चाईबासा.
बारिश से जलाभिषेक को लगी कतार चाईबासा.सावन की पहली सोमवारी पर झमाझम बारिश के बीच श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक किया. शहर के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर, बांधपाड़ा शिवालय, शंभू मंदिर, बांधपाड़ा शिवालय, डोंकासाई व टुंगरी ओवर ब्रिज सहित अन्य शिवालयों में घंटियां व शंख बजते रहे. बारिश की वजह से श्रद्धालुओं को थोडी परेशानी का सामना करना. श्रद्धालुओं ने बारिश में भीग कर जलाभिषेक किया. वहीं, नगर परिषद की ओर से सिद्धेश्वर मंदिर के पास नालियों की साफ- सफाई नहीं करने से नालियां जाम हो गयी हैं. इससे नाली का पानी शिवालय के अंदर प्रवेश कर गया. ऐसे में श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मंदिर के पुजारी शुभम तिवारी ने बताया कि नालियां जाम रहने के कारण बारिश का पानी ओवर फ्लो होकर मंदिर परिसर में प्रवेश कर गया. मंदिर के प्रवेश द्वार पर जल जमाव हो गया. नाली की अर्से से साफ- सफाई नहीं की गयी है. शिवालय में डेढ से दो फीट तक पानी जमा हो गया. उन्होंने बताया कि नगर परिषद के कर्मियों से कई बार नाली की सफाई कराने का अनुरोध किया था, लेकिन साफ- सफाई नहीं कराया गयी.सरायकेला: सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानीसरायकेला. सरायकेला सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को मूसलधार बारिश हुई. बारिश से जहां सड़कों में पानी जमा हो गया. सुबह करीब सात बजे से ही टिपटिप बारिश शुरू हुई, जो दिन के 11 बजे तक जारी रही. फिर दोपहर दो बजे से बारिश शुरू हो गयी है. बारिश से सरायकेला के गैरेज चौक नालियों का पानी सड़क पर आ गया. बारिश से बड़ाकांकड़ा गांव में गिरा मिट्टी का घर
बारिश के कारण गम्हरिया प्रखंड के बड़ाकांकड़ा गांव में अखबार विक्रेता संजय देशमुख की मिट्टी का घर गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया. सरायकेला सहित आसपास क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण मिट्टी के घर की दीवार गिर गयी, जिससे घर के अंदर रखा सामान बर्बाद हो गया. संजय देशमुख ने अंचल में आवेदन देकर मुआवजा देने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है