22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News: कोल्हान विवि के ए व बी ब्लॉक में पानी की किल्लत, विद्यार्थियों ने किया घेराव

चाईबासा: एक सप्ताह में पानी उपलब्ध कराने के आश्वासन पर लौटे, करीब 3 माह से पानी के लिए दूसरे विभाग में भटक रहे विद्यार्थी

चाईबासा.कोलहान विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ए व बी ब्लॉक के विद्यार्थी व शिक्षकों समेत अन्य कर्मियों को मूलभूत सुविधा का टोटा है. पानी की समस्या के कारण विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. तीन माह से पानी की समस्या को दूर करने के लिए विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी. पर अप्रैल आ गया है, लेकिन समस्या जस की तस है. सोमवार पीजी ए एवं बी ब्लॉक के लगभग 150 से अधिक विद्यार्थियों ने इस समस्या को लेकर विश्वविद्यालय का घेराव किया गया. दो घंटे विद्यार्थियों ने प्रर्दशन किया. कुलसचिव डॉ पी सियाल ने पीजी के विद्यार्थियों को समझाया. एक सप्ताह में समस्या को हल कर लेने का आश्वासन के बाद विद्यार्थी शांत हुए. विद्यार्थियों का कहना था कि केवल आश्वासन से काम नहीं चलेगा इसकी लिखित आश्वासन उन्हें दिया जाए. दो बार इस संबंध में पूर्व में भी विश्वविद्यालय को लिखित जानकारी दी गयी है पर समाधान नहीं निकला है. परंतु समझाने बुझाने के बाद छात्र छात्राएं अपने विभागों में लौट गए.

तीन माह पूर्व जला सबमर्सिबल पंप

स्नातकोत्तर ए एवं बी ब्लॉक में पानी का सबमर्सिबल पंप लगभग तीन माह पूर्व जल गया है. इसे ठीक कराने के लिए स्थानीय मेकेनिक के द्वारा प्रयास किया गया वह सफल नहीं हो पाया . नए सबमर्सिबल पंप लगाने से ही पानी निकल सकता है. पंप की कीमत 10 हजार से अधिक होने के कारण इसके लिए टेंडर करने की जरूरत पड़ेगी. किसी तरह टालमटाेल कर समस्या को यूं ही रखा गया. पानी पीने के लिए विद्यार्थी कभी सेंट्रल लाइब्रेरी, सी ब्लॉक, परीक्षा विभाग, पेट्रोल पंप से जाकर पानी पीते है. शौच में भी परेशानी होती है. पानी के अभाव में साफ सफाई नहीं होने से हाइजिन की समस्या बनने लगी है.

ए ब्लॉक का ठंडा पानी की मशीन भी खराब

स्नातकोत्तर ए ब्लॉक में रूंगटा कंपनी के द्वारा विद्यार्थियों व शिक्षकों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए मशीन उपलब्ध कराया गया. परंतु लंबे समय से वह भी खराब पड़ा हुआ है. अब गर्मी बढ़ने से ठंडा पानी की जरूरत होने लगी है. पीने के पानी के साथ ही विद्यार्थियों को बाेतल का पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है.

ए व बी ब्लॉक में स्नातकोत्तर के 15 विभाग

स्नातकोत्तर के ए एवं बी ब्लॉक में 15 विभाग संचालित होती है. ए ब्लाॅक में 7 व बी ब्लॉक में 8 विभाग संचालित होती है. इन विभागों में विद्यार्थियों की संख्या लगभग 1 हजार के करीब है. वहीं शिक्षकों की संख्या लगभग 30 के करीब है. सभी पानी की समस्या से प्रभावित है. डीन व हेड कार्यालय समेत पैंट्री, लैब आदि भी है. इसे साथ साथ स्टॉफ कार्यालय भी बने हुए हैं.

एक सप्ताह में समस्या का होगा समाधान : कुलसचिव

केयू के कुलसचिव डॉ पी सियाल ने विद्यार्थियों को बताया कि पीजी के ए एवं बी ब्लॉक में डीन के स्तर से अब तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है. इस कारण कई पहल नहीं की गयी. कुलसचिव ने बताया कि इस विषय में कुलपति को जानकारी देते हुए इसकी प्रक्रिया पूरी करते हुए एक सप्ताह में पानी उपलब्ध होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel