मनोहरपुर. प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से पेयजल का मुद्दा छाया रहा. बताया गया कि शहर की ठप पड़ी जलापूर्ति योजना को लेकर विधायक निधि से नया मोटर आ गया है. नया मोटर लगाते हुए अगले दो दिनों में जलापूर्ति चालू करने संबंधी रणनीति बनायी गयी. वहीं सलाई, दोदारी में अवस्थित जलापूर्ति योजना को भी जल्द चालू करने को लेकर विद्युत विभाग से रायशुमारी की गयी. वहां मोटर का कनेक्शन जोड़कर जल्द चालू करने की बात कही गयी. प्रखंड में खराब पड़े नलकूपों को भी दुरुस्त करने पर चर्चा हुई. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ संजय घोलटकर ने बकरी, जोड़ा बैल, ब्रायलर मुर्गी आदि 90 फीसदी सब्सिडी के तहत मिलने की बात भी बतायी. प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के बारे में बताया कि वाहन, दुकान खोलने आदि पर 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है. उन्होंने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया. बिजली विभाग से संतोष कुमार ने विभागीय नंबर साझा करते हुए कहा कि आंधी – पानी से बिजली के तार टूटने पर सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ शक्ति कुंज ने विकास योजनाओं के बारे में बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है