गुवा.
पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने गुरुवार को गुवा में होने वाले विस्थापितों की सुधि ली. उनकी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि विस्थापितों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. सेल प्रबंधन पहले विस्थापितों को बसाये, उसके बाद अतिक्रमण हटाये. उन्होंने विस्थापितों के लिए बन रहे 184 घरों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन ने सिर्फ एक कमरा का घर बनाया है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह बकरी पालन के लिए है.सेल प्रबंधन संग बैठक की, नया सर्वे कर लोगों के नाम जोड़ने की मांग
गीता कोड़ा ने गुवा जनरल ऑफिस स्थित सेल प्रबंधन के साथ बैठक की. दोनों मुद्दों पर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में सेल प्रबंधन की ओर से विस्थापितों को नोटिस नहीं दिया जाना चाहिए. दूसरी सेल प्रबंधन को एक बार फिर से नया सर्वे लोगों का नाम नाम लिस्ट में जोड़ा जाना चाहिए. महाप्रबंधक एचआर हेड प्रवीण कुमार व पर्सनल विभाग के महाप्रबंधक अर्णब डे ने कहा कि इन बातों को उच्च अधिकारियों तक दे दी जाएगी.
सांसद को क्षेत्र की समस्याओं से मतलब नहीं : गीता
पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि विस्थापितों की सुधि लेने के लिए सिंहभूम की सांसद जोबा माझी चुनाव जीतने के बाद एक बार भी गुवा नहीं पहुंचीं. उन्हें आम जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है. अखबारों में यहां के विस्थापितों की खबर आए दिन छप रही है. उसके बावजूद सांसद का गुवा का दौरा नहीं करना सोचने वाली बात है. विस्थापितों के साथ हमेशा गीता कोड़ा खड़ी रहेगी. मौके पर नोवामुंडी भाग एक की जिप सदस्य देवकी कुमारी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पदमिनी लागुरी, जेएसपीएल जेंडर सीआरपी गीता देवी, ममता देवी, पंचायत समिति सदस्य भादों टोप्पो,पदमा केसरी, गोविंद पाठक, पियूष साव, उदय सिंह,विनय प्रसाद, दारा ठाकुर, उत्तम गोच्छाइत, रोहित सिंह, मालवा गुप्ता, चुन्नू सिंह, राजू ठाकुर, रोहन गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है