चाईबासा.झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आठ अप्रैल से राज्य के आठ जिलों में एक साथ शुरू हो रही अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम टीम की घोषणा कर दी गयी है. कृपा सिंधु चंदन को टीम का कप्तान बनाया गया है. जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि 27 मार्च से तीन अप्रैल तक चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेली गयी प्रथम नथमल सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया है.
जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि चयनित टीम सात अप्रैल को सुबह 4:00 बजे अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गिरिडीह रवाना होगी. इस प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम को धनबाद, गोड्डा, हजारीबाग, पाकुड़ और साहेबगंज के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है, जिसके चार लीग मैच गिरिडीह तथा एक जामताड़ा में खेला जायेगा.आठ अप्रैल को पहला मैच गोड्डा से
जेएससीए द्वारा जारी टाई सीट के अनुसार, पश्चिमी सिंहभूम का पहला मैच आठ अप्रैल को गोड्डा से तथा दूसरा मैच नौ अप्रैल को हजारीबाग से गिरिडीह में खेला जायेगा. 12 अप्रैल को पश्चिमी सिंहभूम की टीम तीसरे मैच में धनबाद से जामताड़ा में भिड़ेगी. चौथा मैच 14 अप्रैल को पाकुड़ से तथा पांचवां और अंतिम लीग मैच 17 अप्रैल को साहेबगंज से गिरिडीह में होगा. लीग मैच की समाप्ति के बाद प्रत्येक ग्रुप से अंक तालिका में पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.पश्चिमी सिंहभूम की टीम
कृपा सिंधु चंदन (कप्तान), हितेश वैद्य, चिन्मय राय, गौरव कुमार पान, यश यादव, जिशान अहमद (विकेटकीपर), देवजीत डे, समरजीत सिंह, प्रिंस कुमार यादव, आदित्य कुमार यादव, विप्लव मंडल, त्रिनाथ प्रधान, अर्चित आर्यन, मो इरफान, वासुदेव सुंडी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है