22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : बहुफसली सिंचित कृषि भूमि नहीं देंगे

बहुफसली सिंचित कृषि भूमि नहीं देंगे

चाईबासा.खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति के अध्यक्ष बलभद्र सवैंया ने अंचल अधिकारी के कार्यालय खूंटपानी के द्वारा पुटीदा के ग्रामीण मुंडा को एनएच 75ई प्रस्तावित चाईबासा – बाइपास सड़क निर्माण कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित एक माह के अंदर दो-दो पत्र जारी कर ज्यादती करने का आरोप लगाया है. सवैंया ने बताया है कि एक पत्र में खाता और प्लॉट संख्या का उल्लेख करते हुए ग्रामीण मुंडा को निर्देश जारी किया गया है कि उल्लेखित खाता और प्लॉट संख्या का अधिग्रहण किया जा रहा है. किसी ग्रामीण को आपत्ति है तो 28 मई 2025 तक अंचल अधिकारी के कार्यालय में आपत्ति दर्ज करें. समय सीमा बीतने के बाद किसी ग्रामीण की नहीं सुनी जायेगी. दूसरे पत्र में उल्लेख है 28 मई 2025 को पुटीदा गांव में ग्राम सभा आयोजित कर एनएच- 75ई सड़क निर्माण कार्य के लिए मंशा स्पष्ट करें. जिस तरह से अंचल अधिकारी के कार्यालय से एक ही उद्देश्य के लिए दो- तीन दिन के अंदर ग्रामीण मुंडा को दो पत्र जारी किया गया है, यह ज्यादती है. रैयतों ने मंगलवार को भी पारंपरिक ग्राम सभा का आयोजन कर अंचल अधिकारी के कार्यालय में आपत्ति दर्ज करायी और बुधवार को भी पारंपरिक ग्राम सभा का आयोजन कर पारित प्रस्ताव से संबंधित असहमति आवेदन अंचल अधिकारी के कार्यालय द्वारा प्रतिनियुक्त राजस्व कर्मचारी अभिषेक रवि को अपनी बहुफसली सिंचित कृषि भूमि बायपास सड़क के नाम पर नहीं देने के लिए सौंपी है. बैठक में मानसिंह पुरती,केदारनाथ कालुंडिया, गोविंद पुरती, लक्ष्मण बानरा, मुनेश्वर पुरती, धनुर सिंह पुरती मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel