आनंदपुर.
आनंदपुर से रोबकेरा होते हुए शालीबा तक सड़क निर्माण में रैयती खेत का अधिग्रहण किया जा रहा है. अधिग्रहण के बारे में रैयतों को किसी तरह की सूचना नहीं दी गई है. इस कारण ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. आनंदपुर और बेड़ाइचिंडा मौजा के रैयत द्वारा मना करने के बावजूद खेती लायक जमीन पर मिट्टी और बोल्डर भरा जा रहा है. पुल निर्माण के लिए खेत में फाउंडेशन किया जा रहा है. सड़क चौड़ीकरण से रैयती जमीन के पेड़ भी प्रभावित हो रहे हैं. बिना सूचना व सरकार के अधिग्रहण नीति के खिलाफ जमीन अधिग्रहण किये जाने से रैयत हरेकृष्ण साहू, डोबरो साहू, दिनेश नापित, प्रताप मिश्रा, पिंटू साहू, जसवंत सिंहदेव आदि ने अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को शिकायत पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. अंचलाधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. जानकारी के अनुसार आनंदपुर से रोबकेरा, पुटुंगा, गुल्लू होते हुए शालीबा (सिमडेगा जिला) तक आरइओ पथ को पीडब्लूडी में स्थानांतरित करते हुए टेंडर निकाला गया था. पथ निर्माण विभाग मनोहरपुर द्वारा उक्त सड़क का निर्माण संवेदक कंपनी एके इंफ्रा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए 9 मीटर चौड़ाई में मिट्टी फिलिंग, 3.75 मीटर चौड़ाई में कालीकरण और 10 मीटर चौड़ाई में पुल बनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है