जैंतगढ़. रुगुडी थाना के गुआली में अनियंत्रित ट्रक ढाबा में घुस गया, जिससे महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब चार बजे एनएच 520 पर गुआली स्थित एक ढाबा की संचालिका सुषमा राणा ढाबा बंदकर अंदर सो रही थी. ठीक उसी समय एक ट्रक कोइड़ा से लौह अयस्क लेकर जोड़ा की ओर आ रहा था. नदीदीही चौक के सामने ट्रक एक डिवाइडर से जा टकराया. इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर ढाबे में जा घुसा. इससे ढाबा संचालिका सुषमा राणा ट्रक की चपेट में आ गयी. इससे सुषमा की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद सड़क पर लोगों की भीड़ लग गयी. घटना की सूचना पाकर रुगुडी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में लिया. शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए चंपुआ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है