25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : नोवामुंडी : रोपनी कर घर लौट रही महिला की वज्रपात से मौत

नोवामुंडी प्रखंड के जेटेया थानांतर्गत कातिकोड़ा निवासी रतना कैरम की पत्नी संगीता कैरम (39) की गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आने से मौत

नोवामुंडी. नोवामुंडी प्रखंड के जेटेया थानांतर्गत कातिकोड़ा निवासी रतना कैरम की पत्नी संगीता कैरम (39) की गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. महिला भुंईया टोला स्थित खेत में रोपनी के बाद कातिकोड़ा बड़ा टोला में अपने घर लौट रही थी. वह चांदनी चौक में पहुंची थी. इसी दौरान अचानक आसमानी आफत की चपेट में आ गयी. वह झुलस गयी. इसकी सूचना नोवामुंडी थाना पुलिस को दी गयी. महिला सब इंस्पेक्टर पूर्णिमा कुमारी ने गायल को टाटा स्टील की एम्बुलेंस से टीएमएच नोवामुंडी में भर्ती कराया. वहां, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. खेत में रोपनी का काम दर्जन भर महिलाएं कर रही थीं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया.

नीमडीह में वज्रपात से किसान की मौत

नीमडीह प्रखंड के बामनी गांव में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से किसान भूदेव महतो (61) की मौत हो गयी. बताया गया कि भूदेव दोपहर करीब 3 बजे अपने खेत में धान रोपाई कर रहे मजदूरों को पैसा देने जा रहा था. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गयी. आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. भूदेव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम हुआ. मालूम हो कि गुरुवार को ईचागढ़ के छोटा चुनचूड़ियां व टिकर गांव में धान रोपने के दौरान दो महिला की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel