चाईबासा.मझगांव में शनिवार की शाम फंदे से झूलती मनीषा खातून (25) का शव मिला. सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर रविवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद शव को मायके वाले घोड़ाबांधा लेकर चले आये. मनीषा मझगांव निवासी मोहम्मद शाकिर की पत्नी थी. मायके वालों आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर फंदे लटका दिया है.
चचेरा भाई बोला-शाम पांच बजे हुई बातचीत, एक घंटा बाद फांसी लगाने की आयी सूचना
मायकेवालों ने बताया कि मनीषा की शादी मझगांव निवासी मोहम्मद शाकिर से करीब 10 माह पूर्व हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुरालवालों ने दहेज व रुपये की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे. इसके बाद वह अपने मायके पूर्वी सिंहभूम के घोड़ाबांधा में रह रही थी. छह माह तक मायके में रहने के बाद एक सप्ताह पूर्व ही वह अपने ससुराल गयी थी. मृतका का चचेरे भाई मोहम्मद महताब ने बताया कि शनिवार को शाम करीब पांच बजे फोन से बातचीत हुई थी. इस दौरान वह कह रही थी कि ससुरालवाले उसके साथ झगड़ा कर रहे हैं. जल्दी आने की बात कह रही थी. करीब छह बजे ससुराल से फोन कर बताया कि मनीषा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.पिता ने हत्या का केस दर्ज कराया
घटना की जानकारी मिलते ही घोड़ाबांधा से 12 बजे रात को मायकेवाले मझगांव पहुंचे तो मनीषा खातून को मृत पाया. इसके बाद मृतका के पिता मोहम्मद अकबर अली के बयान पर थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में पति मोहम्मद शाकिर, सास व मामा ससुर मोहम्मद तूफानी को आरोपी बनाया गया है. इधर, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है