जैंतगढ़.
क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर जागरुकता फैलाने वाली समाजसेवी प्रमिला पात्रो एक बार फिर सक्रिय हो गयी हैं. गुरुवार को उन्होंने जैंतगढ़ बस पड़ाव के समीप स्थित हड़िया गोदाम व विभिन्न स्थलों पर संचालित दारू भट्ठियों का निरीक्षण किया. श्रीमती पात्रो ने कहा कि बस पड़ाव से महज 50 मीटर की दूरी पर (जहां पुलिस आउट पोस्ट भी मौजूद है) हंडिया गोदाम की आड़ में देसी महुआ शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है.गोदामों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है
उन्होंने आरोप लगाया कि इन गोदामों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है, जिससे आम राहगीरों, विशेषकर महिलाओं को काफी असुविधा होती है. उन्होंने आगे बताया कि गुटुशाही, बुरुसही खूंटियापाड़ा, बारला, दलपोसी तथा बांस कांटा सहित आसपास के क्षेत्रों में दारू की भट्ठी संचालित हो रही हैं. इसके अतिरिक्त वैतरणी व कांगरा नदी के किनारे भी दर्जनों भट्ठियां चल रही हैं. कई लोग अपने घरों के आंगन में महुआ की चुलाई कर शराब बना रहे हैं, जिसे ओडिशा के क्योंझर और मयूरभंज जिलों में तस्करी के माध्यम से भेजा जा रहा है. प्रमिला पात्रो ने प्रशासन पर अपेक्षित सहयोग नहीं देने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि यदि सप्ताह भर के भीतर इस अवैध धंधे पर रोक नहीं लगायी गयी, तो वे क्षेत्र की महिलाओं के साथ मिलकरल्ला बोल, हांडी फोड़ आंदोलन चलाने को बाध्य होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है