22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : शहर के विकास को मिली रफ्तार

विधायक ने 26 योजनाओं का शिलान्यास किया, 77 लाख से होंगे कार्य

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र में बुधवार को विधायक सुखराम उरांव ने एक साथ 26 योजनाओं का शिलान्यास किया. नगर परिषद कार्यालय में आयोजित समारोह में विधायक ने पूजा-अर्चना कर योजनाओं की शुरुआत की. इन योजनाओं पर 77 लाख रुपये खर्च होंगे. चक्रधरपुर में एक साथ 26 योजनाओं का शिलान्यास निश्चित ही क्षेत्र के विकास की एक नयी इबारत लिखेगा. शिलान्यास समारोह में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार यादव ने बताया कि विधायक के निर्देश पर शहर की विभिन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार की गयी हैं, जिनका उद्देश्य शहर के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है.

पहली बार एक साथ कई योजनाओं की शुरुआत :

विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि चक्रधरपुर शहरी जलापूर्ति योजना के लिए संबंधित विभाग को राशि भेज दी गयी है. यह योजना शीघ्र ही कार्यान्वित होगी. उन्होंने जानकारी दी कि शहर में जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए ड्रेनेज सिस्टम योजना को शीघ्र टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से लागू किया जायेगा. चिंता जतायी कि बस पड़ाव और कचरा प्रबंधन प्लांट के लिए जमीन की अनुपलब्धता कार्य में बाधा बन रही है, लेकिन जमीन उपलब्ध होते ही इन योजनाओं को भी प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित किया जायेगा.

रानी तालाब का जीर्णोद्धार और अतिक्रमण मुक्त कराने की पहल:

विधायक ने कहा कि रानी तालाब का जीर्णोद्धार उनकी प्राथमिकता में है. इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई की जायेगी. साथ ही धर्मशाला, तालाब और नालियों पर जो अवैध कब्जा हुआ है, उसे हटाने के लिए विभागीय कार्रवाई की जा रही है.

योजनाओं के लिए डीएमएफटी मद से होगी फंडिंग:

सभी योजनाओं को डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) मद से वित्तपोषित किया जायेगा, जिससे कि संसाधनों की कोई कमी न हो और योजनाएं समय पर पूर्ण हों. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू, पूर्व वार्ड पार्षद शंभू साव, निक्कु सिंह, मो अशरफ, दिनेश जेना, शेषनारायण लाल, पीरुल हक सहित नगर परिषद के कर्मी, संवेदक और आम नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

सड़क निर्माण कार्यों को मिली मंजूरी

विधायक ने बताया कि चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र में तीन प्रमुख सड़कों का निर्माण जल्द शुरू होगा. इसमें तंबाकूपट्टी से देवगांव सीमा तक, टोकलो रोड से चांदमारी हनुमान मंदिर तक, सेक्रेड हार्ट स्कूल से पंप रोड पुलिया तक की सड़कों की टेंडर प्रक्रिया चल रही है. इनके निर्माण कार्य फरवरी से मार्च माह के अंत तक पूर्ण कर लिये जाएंगे. साथ ही थाना रोड पुलिस चौकी के पास आरसीसी नाली का निर्माण भी किया जायेगा. ताकि बारिश के दिनों में होने वाले जलजमाव से राहत मिल सके. वहीं, टेबल लाइन से गोपीनाथपुर तक सड़क निर्माण भी टेंडर प्रक्रिया में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel