24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : पेयजल आपूर्ति अतिआवश्यक सेवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे : डीसी

योजना में देरी पर जतायी नाराजगी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य पूरा करने के निर्देश

चक्रधरपुर. पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में चक्रधरपुर शहरी जलापूर्ति योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त चंदन कुमार ने की. बैठक में चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, नगर परिषद चक्रधरपुर के प्रशासक राहुल यादव, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, डब्ल्यूआरडी तथा पीएचडी चक्रधरपुर के कार्यपालक अभियंता सहित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. बैठक में डीसी ने अधिकारियों से अबतक किये गये कार्यों की भौतिक प्रगति की विस्तृत और क्रमवार जानकारी मांगी. उन्होंने कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित तकनीकी पहलुओं और दस्तावेजों की जांच करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि चक्रधरपुर शहरी जलापूर्ति योजना जिले के नागरिकों के लिए एक अतिआवश्यक परियोजना है. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि योजना की प्रगति में आ रही तकनीकी अड़चनों को जल्द से जल्द दूर किया जाये और सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें. उपायुक्त ने विशेष रूप से यह निर्देश दिया कि योजना के तहत आवश्यक सभी अनापत्ति प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेजों को पूर्ण कर अगले सप्ताह तक समर्पित किया जाये, ताकि योजना की गति में कोई रुकावट न आए. उन्होंने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने पर बल देते हुए कहा कि समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य ही प्रशासन की प्राथमिकता है. बैठक में अधिकारियों ने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जायेगा और आगामी सप्ताह में सभी आवश्यक कागजात एवं तकनीकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कर लिया जाएगा. समीक्षा बैठक से स्पष्ट संकेत मिला है कि जिला प्रशासन शहरी जलापूर्ति योजना को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के लिए कटिबद्ध है और आने वाले दिनों में योजना का कार्य और तेज गति से आगे बढ़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel