23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : नौ बिंदुओं के आधार पर मानकी मुंडाओं को हटाना गलत प्रक्रिया

मंगलाहाट के मुंडा संघ भवन में मानकी व मुंडा की बैठक

चाईबासा. मानकी-मुंडा संघ कोल्हान-पोड़ाहाट केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष कालीचरण बिरुवा की अध्यक्षता में रविवार को मंगलाहाट के मुंडा संघ भवन में बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त चंदन कुमार द्वारा मानकी-मुंडाओं को नौ बिंदुओं पर हटाने के बयान पर चर्चा की गयी. कहा कि चक्रधरपुर प्रखंड के चीरुबेड़ा के ग्रामीण मुंडा बागुन जामुदा को एक समुदाय ने बर्खास्त करने का आवेदन उपायुक्त को दिया है, जबकि मानकी को सूचना देकर उपायुक्त से शिकायत करनी चाहिए थी. यह गलत प्रक्रिया के तहत आवेदन किया गया है. इससे कोल्हान -पोड़ाहाट के ग्रामीणों में गलत संदेश प्रचारित हो रहा है. उपायुक्त को हुकूकनामा के सकारात्मक पक्ष के साथ नकारात्मक आदेश जारी किया जाना चाहिए था. इससे कोल्हान- पोड़ाहाट के सभी मानकी- मुंडा जिला प्रशासन से नाराज है. सभी मानकी-मुंडाओं ने कहा कि मानकी मुंडाओं ने सेटलमेंट के पूर्व से ही अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारी समझ कर आज तक नि:स्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं. बैठक में दलपत देवगम, रामेश्वर सिंह कुंटिया, गोविंद पूर्ति, कृष्ण सामड, सनातन सिद्धू, शत्रुघ्न कुंकल, कश्मीर सिंह सिरका, जगदीश आल्डा, सोना सुलेमान हांसदा, लेमसा पुर्ति, रंजीत बोदरा, जगदीश बोदरा, रामजीवन बेहरा, बलराम बोबोंगा, बानसिंह सुरेन, श्याम चरण लागुरी, सोमा कांडेयांग, विश्वनाथ सावैयां, नरेंद्र जामुदा एवं अन्य मानकी- मुंडा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel