22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : पुलिया पूर्णतः बंद, मुख्यालय जाने के लिए 1.5 किमी अतिरिक्त चलना होगा

पिछले दिनों मनोहरपुर और आसपास के इलाकों में हुई भारी बारिश से साइडिंग पुलिया के धंसने व आवागमन बंद करने के बाद सोमवार को सेल अधिकारियों और प्रशासन की टीम ने पुल का पुनः निरीक्षण किया.

मनोहरपुर.

पिछले दिनों मनोहरपुर और आसपास के इलाकों में हुई भारी बारिश से साइडिंग पुलिया के धंसने व आवागमन बंद करने के बाद सोमवार को सेल अधिकारियों और प्रशासन की टीम ने पुल का पुनः निरीक्षण किया. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पुलिया से वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद करा दिया. अधिकारियों की टीम ग्रामीणों के आवागमन के मद्देनजर साइडिंग और आसपास के गांवों का भी दौरा किया. ग्रामीणों ने प्रशासन और सेल के अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण सड़क से होकर लौह अयस्क का परिवहन किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे. बाद में प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि ग्रामीण सड़क से होकर अयस्क का परिवहन नहीं होगा. वहीं साइडिंग में स्कूल और आवासीय क्षेत्र होने के चलते लोगों के आवागमन के लिए विकल्प की तलाश की जा रही है.

पुल की मरम्मत होने तक लौह अयस्क की ढुलाई बंद रहेगी

मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों की रायशुमारी के बाद निर्णय लिया गया कि ग्रामीणों की आवाजाही के लिए पुल की मरम्मत होने तक 1.6 किमी का अतिरिक्त सफर तय करते हुए दूसरे रास्ते का इस्तेमाल का करना होगा. इसके लिए मनोहरपुर पूर्वी पंचायत की मुखिया पूजा कुजूर को ग्रामसभा करने को कहा गया है. वहीं सेल अधिकारियों से भी कहा गया कि जर्जर पुल वाले स्थान सुरक्षा के इंतजाम किया जाए. वहीं पुल की मरम्मत होने तक लौह अयस्क की ढुलाई बंद रहेगी. इस मौके पर चिरिया माइंस के सीजीएम कमल भास्कर, जीएम रवि रंजन, जीएम सीएसआर एसएस राव, डीएसपी जयदीप लकड़ा, बीडीओ शक्ति कुंज, अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी अमित खाखा, एसआइ मयंक कुमार समेत अन्य अधिकारी और कर्मी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel