चक्रधरपुर
. पश्चिमी सिंहभूम जिले में 20 जुलाई से शुरू होने वाली होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए शुक्रवार को चक्रधरपुर के शांतिनगर मैदान (सिलफोड़ी) में विशेष फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया गया. परीक्षा का आयोजन कोल्हान नितिर तुरतुंग संस्था ने की है. 105 लड़कों ने अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया. यह टेस्ट होमगार्ड की आधिकारिक भर्ती से पहले युवाओं को अभ्यास कराने और उनकी कमियों को परखने के उद्देश्य से लिया गया. इस दौरान रनिंग, शॉटपुट, हाइजंप और लॉन्ग जंप जैसी विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. संस्था ने बताया कि टेस्ट में केवल पुरुष अभ्यर्थियों को शामिल किया गया था, जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए यह टेस्ट शनिवार को आयोजित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है