21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : युवा वर्ग नशे की चपेट में, चिंताजनक

तमाड़बाध पंचायत की पांच गांवों में चला जागरुकता अभियान

चाईबासा. मानकी, मुंडा, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनियों, कॉलेज के छात्रों और महिला समिति ने शुक्रवार को पदयात्रा की. सदर प्रखंड की तमाड़बाध पंचायत के पांच गांवों दुंबीसाई, तोलगोइसाई, खप्परसाई, सिकुरसाई, तामाड़बांध और गौशाला में नशामुक्ति जागरुकता अभियान चलाया. प्रत्येक गांव में जनसभा कर बताया गया कि युवा और किशोर – किशोरियों का नशा के प्रति रुझान काफी बढ़ चुका है. यह हमारे लिए काफी चिंता का विषय है. चढ़ाई पीढ़ के मानकी शिवचरण पाड़ेया, गुमड़ा पीड़ के मानकी दलपत देवगम, मुंडा मधु पुरती, चरण बोदरा, पंचायत की मुखिया गीतांजलि बोदरा, उप मुखिया सोनाली देवगम, सेविका पंचमी तुबिड व करिश्मा सिंकु ने लोगों को नशामुक्ति के बारे में जागरूक किया.

शराब भट्ठी बंद नहीं हुई, तो महिलाएं लेंगी हिंसक रूप : बोदरा

महिला समिति की सुशीला बोदरा ने कहा कि जबतक नशे को काबू नहीं किया जायेगा, तबतक अभियान चलता रहेगा. इस अभियान के बाद यदि कोई गुटबाजी व दारू भट्ठी बंद नहीं होती है, तो महिलाएं एकजुट होकर हाथों में डंडा लेकर के हिंसक रूप धारण कर सकती हैं. अभियान में समाजसेवी रियांश समद, देशाउली फाउंडेशनके साधु हो, बनमाली तमसोय, अंकल आल्डा, रॉबिन आल्डा, विकास उगुरसांडी, श्याम कुदादा, एक्सपायर संस्था से सुरेश चंद्र सवैंया, टाटा स्टील फाउंडेशन से मनीषा पूर्ति शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel