26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय लोक अदालत में 10977 वादों का निष्पादन

57,58,13,106 रुपये राजस्व की हुई प्राप्ति

: 57,58,13,106 रुपये राजस्व की हुई प्राप्ति चतरा. व्यवहार न्यायालय सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के अध्यक्ष शंभु लाल साव ने की. वादों के निष्पादन के लिए सात बेंच बनाये गये थे, जहां 10977 वादों का निष्पादन किया गया. साथ ही 57 करोड़ 58 लाख 13 हजार 106 रुपये सरकारी राजस्व वसूली हुई. 12 साल से चला आ रहा भूमि विवाद का एक मामला निबटाया गया. मौके पर जिला जज ने कहा कि लोक अदालत शीघ्र, सस्ता एवं सुलभ न्याय पाने का सशक्त माध्यम है़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग पहुंचे और अपने-अपने वाद का निष्पादन कराया. संचालन डालसा के सचिव तारकेश्वर दास ने किया. लोक अदालत में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम मोहम्मद शहजाद, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पंचम पुर्णेंदू कुमार शर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विनय कुमार लाल, सिविल जज जूनियर डिविजन सह न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रशांत सिंह, स्थायी लोक अदालत अध्यक्ष मो अली अहमद, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार, जिला उपभोक्ता विवाद परितोष आयोग के अध्यक्ष अजीत कुमार के अलावा सदस्य व पैनल अधिवक्ता में राजीव कुमार श्रीवास्तव, सीताराम यादव, विनोद पाठक, सुजीत कुमार घोष, रूपेश कुमार सिन्हा, प्रवीण रंजन, दिलीप कुमार सिंह, रामाशीष पाठक, विपिन कुमार, कुमार रंजन, सत्येंद्र नारायण सिन्हा, दिनेश कुमार सिन्हा, प्रेम कुमार, मारुति जायसवाल शामिल थे. —–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel