चतरा. बभने स्थित लोयला एकेडमी स्कूल में साइबर क्राइम को लेकर हर्ष फाउंडेशन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों को साइबर फ्रॉड, हैकिंग, फिशिंग, सोशल मीडिया पर डेटा लीक व ऑनलाइन ठगी जैसे खतरों से बचने की जानकारी दी गयी. किस प्रकार से साइबर अपराधी मोबाइल व सोशल मीडिया का गलत उपयोग कर लोगों को निशाना बनाते हैं, इससे सचेत रहने की बात कही गयी. स्कूल की प्राचार्य सिस्टर मुक्ति ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को इंटरनेट की दुनिया में सुरक्षित रहने व डिजिटल माध्यमों के दुरुपयोग से बचने के लिए जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में जहां तकनीक ने जीवन को सरल बनाया है, वहीं साइबर अपराध ने नयी चुनौतियां पैदा की है. छात्रों को इस दिशा में जागरूक करना समय की मांग है. इस अवसर पर छात्रों को किसी भी साइबर घटना की सूचना तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर देने की बात कही. मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राएं व शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है