मयूरहंड. पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंगलवार को बेलखोरी के कनौदवा गांव में शोकसभा का आयोजन किया. यहां दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में मोर्चा के केंद्रीय सचिव रामेश्वर महतो, प्रखंड अध्यक्ष धीरन सिंह, जयकुमार महतो, कारू राम, सियाराम महतो, मुनेश्वर महतो, अनिल कुमार भारती, शिवेश्वर महतो, सोहन बैठा, जागो महतो समेत कई लोग शामिल हुए थे. केंद्रीय सचिव ने कहा ने कहा कि शिबू सोरेन संघर्षशील नेता थे. झारखंड राज्य के निर्माण में उनकी अहम भूमिका थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है