26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1200 सीएफटी बालू व दो ट्रैक्टर जब्त, सात पर मामला दर्ज

बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार व थाना प्रभारी आशीष प्रसाद के नेतृत्व में बड़ाकर नदी के पेटादेरी स्थित बालू घाट में छापामारी अभियान चलाया गया.

21 सीएच 16- जब्त बालू. मयूरहंड. बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार व थाना प्रभारी आशीष प्रसाद के नेतृत्व में बड़ाकर नदी के पेटादेरी स्थित बालू घाट में छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान नदी में बालू लादते दो ट्रैक्टर व नदी किनारे 1200 सीएफटी बालू भंडारण पाया गया. बीडीओ सह सीओ के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थाना प्रभारी बताया कि नदी में पकड़ा गया दो ट्रैक्टर व नदी किनारे किया गया बालू भंडारण मामले में सात नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं कार्रवाई से बालू के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा है. जब्त बालू का जिम्मा वहां के स्थानीय चौकीदार तुलसी यादव को सौंपा गया है. लरकुआ जंगल से एक व्यक्ति का शव बरामद चतरा. सदर थाना क्षेत्र के लरकुआ गांव के जंगल से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. फोरेंसिक विशेषज्ञ नहीं रहने के कारण शव को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार जंगल में ग्रामीणों ने दुर्गंध आने पर वहां पहुंचा तो देखा कि शव पड़ा हुआ है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में किया. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृश्या से हत्या की आशंका लग रहा है. 24 घंटे से शव का शिनाख्त नहीं हुई तो अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel