समाहरणालय स्थित काॅन्फ्रेंस हॉल में समारोह चतरा. समाहरणालय स्थित काॅन्फ्रेंस हॉल में शुक्रवार को नवनियुक्त रोजगार सेवक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. मौके पर डीसी रमेश घोलप, विधायक जनार्दन पासवान, कुमार उज्ज्वल, जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने 19 रोजगार सेवकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. मनरेगा के तहत रोजगार सेवकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. रोजगार सेवकों की नियुक्ति प्रक्रिया डेढ़ वर्ष से चल रही थी. गुरुवार को रिजल्ट प्रकाशित किया गया. इस मौके पर डीसी ने कहा कि 30 लोगों को नियुक्ति पत्र देना था, जिसमें 19 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. शेष लोगों को 20 मई तक विकास भवन में नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. निर्धारित समय तक नियुक्ति पत्र लेने को कहा. उन्होंने कहा कि मनरेगा के 34 पदों सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक, कंप्यूटर सहायक की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जायेगी. मौके पर एसी अरविंद कुमार, डीएलओ वैभव सिंह, जिला नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है