चतरा. व्यवहार न्यायालय में शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंभु लाल साव के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तारकेश्वर दास की ओर से यह आयोजन किया गया. तीन बेंचो का गठन कर 35 वादों का निष्पादन किया गया. वहीं 21.84 लाख राजस्व की वसूली की गयी. लोक अदालत में जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंच कर अलग-अलग मामलों का निबटारा कराया गया. सचिव ने कहा कि लोक अदालत सस्ता व सरल न्याय का माध्यम है. मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम मो शहजाद, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सिविल जज सीनियर डिविजन प्रथम दया राम, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह मुंशिफ सोनाली सिंह, सदस्य सीताराम यादव, दिनेश कुमार सिन्हा, अक्षय कुमार सिंह, पैनल अधिवक्ता दिलीप कुमार सिन्हा, सुजीत कुमार घोष, प्रवीण रंजन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है