26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिलदाग व मंधनिया में सोलर प्लांट के माध्यम से 400 घर होंगे जगमग

नक्सल प्रभावित गांवों में सोलर प्लांट से 24 घंटे मिलेगी बिजली

राहत की खबर. नक्सल प्रभावित गांवों में सोलर प्लांट से 24 घंटे मिलेगी बिजली

: दोनों पंचायतो में सोलर प्लांट लगाये जा रहे हैं.

: घरों में वायरिंग का काम भी जोर शोर से है जारी

29 सीएच 8- सोलर प्लांट का कंट्रोल रूम.

दीनबंधु

चतरा. लावालौंग प्रखंड के वन्य प्राणी अश्रायणी क्षेत्र के सिलदाग व मंधनिया पंचायत के 400 घर सोलर प्लांट से जगमग होंगे. दोनों पंचायतो में सोलर प्लांट लगाये जा रहे हैं. साथ ही घरों में वायरिंग की जा रही है. नक्सल प्रभावित गांवों में सोलर प्लांट से 24 घंटे बिजली मिलेगी. दोनों पंचायत के हर घर में बिजली पहुंचाने के लिए काम तेजी से किया जा रहा है. सिलदाग में छह प्लांट से 160 घर व मंधनिया में 12 सोलर प्लांट से 240 घरों में बिजली पहुंचेगी. लोग सोलर प्लांट के माध्यम से बल्ब के साथ-साथ पंखा, कूलर, फ्रीज, मिक्सी चला सकेंगे. आंधी-तूफान में भी बिजली नहीं कटेगी. जेरेडा कंपनी से सोलर प्लांट लगाया जा रहा है. इसे लेकर कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है. जेरेडा कंपनी इसकी देखभाल पांच वर्षो तक करेगी. सिलदाग पंचायत के सोरू गांव में सोलर प्लांट लगा कर बिजली शुरू कर दिया गया है. 20 से अधिक घरों में बिजली जल रही है. शाम ढलते ही पूरा गांव दूधिया रोशनी से जगमगा उठता है. मालूम हो कि सात साल पूर्व जेरेडा कंपनी से सोलर प्लांट लगा कर बिजली पहुंचायी गयी थी. पांच साल तक बिजली जली, इसके बाद सोलर प्लांट खराब हो गया था. दो साल से गांव में अंधेरे में था. एक बार फिर सोलर प्लांट लगा कर बिजली आपूर्ति की जा रही है.

सांसद कालीचरण सिंह का प्रयास रंग लाया

सांसद कालीचरण सिंह ने प्रखंड के कई गांवों को अंधेरे में होने का मामला लोकसभा में उठाया. वन्य प्राणी अश्रायणी क्षेत्र होने के कारण बिजली प्रतिबंधित है. जिसे देखते हुए सांसद ने सरकार से सोलर आधारित बिजली पहुंचाने की मांग की थी. इसके बाद सरकार ने इसे मंजूरी दी और काम शुरू हो गया. इसके अलावा प्रखंड के अन्य गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने 57 करोड़ की स्वीकृति दी है. यह राशि आरडीएसएस योजना के तहत खर्च की जायेगी.

बहुत जल्द लोगों का घर बिजली से रोशन होगा : बीडीओ

बीडीओ विपिन कुमार ने बताया कि फिलहाल दो पंचायत सिलदाग व मंधनिया में सोलर प्लांट लगाये जा रहे हैं. बहुत जल्द लोगों का घर बिजली से रोशन होगा. सोलर प्लांट लगाने में कहीं-कहीं मामला विवादित था, उसे सुलझा लिया गया है. कंपनी को गुणवत्तापूर्ण सामग्री लगाने का निर्देश दिया गया है.

पांच वर्षों तक कंपनी देखभाल करेगी: साइट इंचार्ज

सोलर प्लांट लगा रही कंपनी के साइट इंचार्ज मो खुर्शीद ने बताया कि 10-15 दिनों में कार्य पूर्ण हो जायेगा. घरों में बिजली जलेगी. छोटा मेगा प्लांट से दस मेगावाट व बड़ा प्लांट से 20 मेगावाट बिजली तैयार होगी. प्लांट से लोगो को बिजली से संबंधित कई सुविधा मिलेगी. पांच वर्षों तक कंपनी देखभाल करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel