राहत की खबर. नक्सल प्रभावित गांवों में सोलर प्लांट से 24 घंटे मिलेगी बिजली
: घरों में वायरिंग का काम भी जोर शोर से है जारी
29 सीएच 8- सोलर प्लांट का कंट्रोल रूम.दीनबंधु
सांसद कालीचरण सिंह का प्रयास रंग लाया
सांसद कालीचरण सिंह ने प्रखंड के कई गांवों को अंधेरे में होने का मामला लोकसभा में उठाया. वन्य प्राणी अश्रायणी क्षेत्र होने के कारण बिजली प्रतिबंधित है. जिसे देखते हुए सांसद ने सरकार से सोलर आधारित बिजली पहुंचाने की मांग की थी. इसके बाद सरकार ने इसे मंजूरी दी और काम शुरू हो गया. इसके अलावा प्रखंड के अन्य गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने 57 करोड़ की स्वीकृति दी है. यह राशि आरडीएसएस योजना के तहत खर्च की जायेगी.
बहुत जल्द लोगों का घर बिजली से रोशन होगा : बीडीओ बीडीओ विपिन कुमार ने बताया कि फिलहाल दो पंचायत सिलदाग व मंधनिया में सोलर प्लांट लगाये जा रहे हैं. बहुत जल्द लोगों का घर बिजली से रोशन होगा. सोलर प्लांट लगाने में कहीं-कहीं मामला विवादित था, उसे सुलझा लिया गया है. कंपनी को गुणवत्तापूर्ण सामग्री लगाने का निर्देश दिया गया है.पांच वर्षों तक कंपनी देखभाल करेगी: साइट इंचार्ज
सोलर प्लांट लगा रही कंपनी के साइट इंचार्ज मो खुर्शीद ने बताया कि 10-15 दिनों में कार्य पूर्ण हो जायेगा. घरों में बिजली जलेगी. छोटा मेगा प्लांट से दस मेगावाट व बड़ा प्लांट से 20 मेगावाट बिजली तैयार होगी. प्लांट से लोगो को बिजली से संबंधित कई सुविधा मिलेगी. पांच वर्षों तक कंपनी देखभाल करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है