टंडवा. आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, टंडवा की ओर से वयोवृद्ध आयुष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 55 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. आयुष चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ मुकेश कुमार ऋषि, डॉ प्रिया कुमारी ने स्वास्थ्य जांच कर दवा का वितरण किया. डॉ प्रिया कुमारी ने इलाज कराने आये लोगो से बरसात में रोगों से बचाव को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी. शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्य सहिया जबीदन खातून, ताजी देवी, सोनी देवी, वीणा देवी, सुनीता देवी, पूनम देवी, संध्या देवी, सफाईकर्मी कुंती देवी की भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है