चतरा. ट्रेड यूनियनो द्वारा आहूत भारत बंद को सफल बनाने को लेकर मंगलवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च अखिल भारीय किसान महासभा व जनसंघर्ष मोर्चा के बैनर तले किया गया. डाक घर से निकल कर पूरे नगर का भ्रमण किया. इस दौरान मजदूर, किसान, दुकानदार, ठेला, रिक्शा चलाने वाले मेहनतकशो से भारत बंदी को सफल बनाने की अपील की गयी. साथ ही चार श्रम कोड रद्द करो, केंद्र सरकार होश में आओ समेत कई नारे लगाये. भाकपा जिला सचिव मनोज कुमार प्रजापति ने कहा कि चार श्रम कानून के विरोध में भारत बंद बुलाया गया है. कैंडल मार्च का नेतृत्व अखिल भारीय किसान महासभा के जिला सचिव शंकर कुमार व जनसंघर्ष मोर्चा के जिला सचिव महेश बांडो ने किया. मौके पर सानू भारती, संतोष प्रजापति, नंदलाल गंझु, रूपेश भारती, बिरजू गंझु, रमेश गंझु, दिनेश्वर यादव, उपेंद्र प्रसाद, भुनेश्वर भोगता, मंजू देवी, मादी उरांव, संतोष बांडो, राजेंद्र भुईयां, मुकेश भुईयां समेत काफी संख्या में रसोईयां संघ, इंकलाबी नौजवान सभा व किसान सभा के सदस्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है