: आरोपी के झांसे मेंं आकर उसके साथ काम करने लगा प्रतापपुर. गोमे गांव निवासी देवकुमार यादव से फेरी करने वाले एक व्यक्ति ने दो लाख रुपये की ठगी की है. इस संबंध में भुक्तभोगी ने थाना में आवेदन दिया है. ठगी करने वाले की पहचान दिनेश खिंची (पिता कल्लु खिंची) के रूप में की गयी, जो मध्य प्रदेश के मंसौर जिला के गरोठ तहसील चंदरपुरा का रहने वाला है. देवकुमार यादव के अनुसार, दिनेश खिंची प्रतापपुर में आकर एक कमरा किराये पर लिया, जहां से वह फेरी कर टब-चटाई बेचता था. उसके संपर्क में आया और प्रखंड के कुछ लोगों के साथ मिल कर उससे सामान लेकर फेरी करने लगा. इस दौरान सामान मंगाने के लिए सभी से पैसा मांगा. हमने दो लाख रुपये जमा कर उसे दे दिया, लेकिन रुपये लेने के बाद दिनेश खिंची अपने गांव भाग गया. जब भी उसको कॉल करते हैं, तो पैसा नहीं लौटाने की बात कहता है और धमकी भी दे रहा है, जिससे वह परेशान है. देवकुमार ने बताया कि थाना में पांच अप्रैल को आवेदन दिया, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने कहा कि आवेदन के आलोक में ठगी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है