टंडवा. क्षेत्र में हथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं. हथियों के झुंड ने बुधवार की रात करीब एक बजे नावाटांड़ स्थित रामवृक्ष उरांव के घर पर हमला कर दिया. हमले में घर का मुख्य गेट समेत सभी खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं घर में रखे अनाज को तहस-नहस कर दिया और फसलों को नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों के अनुसार झुंड़ में करीब 24 हाथी हैं. गौरतलब है कि हाथियों का झुंड पिछले कुछ दिनों से टंडवा वन क्षेत्र में विचरण कर रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है