सिमरिया. प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से बानासाड़ी गांव निवासी ओमप्रकाश ठाकुर का कच्चा मकान गिर गया. इससे भुक्तभोगी परिवार को रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. घर गिरने से कई समान बर्बाद हो गये. भुक्तभोगी ने बताया कि रविवार की रात तेज बारिश में घर अचानक गिर गया. घर गिरने के बाद रहने में दिक्कत हो रही है. भुक्तभोगी ने बीडीओ से अबुआ आवास योजना का लाभ देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है