गिद्धौर. बारियातू पंचायत के भुरकुंडा गांव में बारिश से शुक्रवार की देर रात छोटू भुइयां की मिट्टी का घर ध्वस्त हो गया. हादसे में परिवार के लोग बाल-बाल बचे. अब परिवार को रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बताया कि बारिश के दौरान खाना खाकर लोग सो रहे थे. इसी दौरान अचानक घर ध्वस्त हो गया. जान बचाकर सभी घर से निकले. घर में रखे सामान दबकर बर्बाद हो गये. छोटू भुइयां ने पंचायत प्रतिनिधि व प्रखंड प्रशासन को कई बार आवेदन देकर आवास की मांग की थी, लेकिन आवास का लाभ नहीं मिल पाया. घर गिरने से रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है