प्रतापपुर. प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बरवाकोचवा ग्राम में गांव में स्थानीय कैल भारती (59) नामक व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार देर रात की है. शनिवार की सुबह परिजनों ने खाट पर शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कासिम अंसारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी ली. वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के संबंध में मृतक की पुत्री रौशनी कुमारी ने बताया कि ओझा-गुनी को लेकर उसके परिवार का गोतिया से तनाव चल रहा था. गोतिया के लोग हमेशा हत्या की धमकी देते थे. इसी को लेकर पिता की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद परिवार के लोग दहशत में हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि अंधविश्वास को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. शरीर पर चाकू से कई वार के भी निशान हैं. हत्या की घटना को अंजाम किन लोगों ने दिया है, पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है. घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है