प्रतापपुर. सावन माह की पहली सोमवारी पर शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा भोले पर जलाभिषेक किया और हर..हर..महादेव के जयकारे लगाये. प्रखंड के गोमे, नीमा, प्रतापपुर, कसमार, डुमरवार, नारायणपुर, रहरिया, चरका, बरुरा, बरवाडीह, बभने, सोनवर्षो समेत अन्य गांवों के श्रद्धालु अमझर नदी पहुंचे. स्नान करने के बाद कलश में जल भरकर कुंदा महादेव मठ, गोम, नारायणपुर शिव मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक किया. शोभायात्रा का नेतृत्व मुखिया प्रतिनिधि रवींद्र कुमार राबो, डुमरवार के समाजसेवी रामजी पासवान, शिक्षक विजय कुमार मिश्रा ने किया. पंडित अतुल कुमार ने बताया कि सोमवारी को लेकर प्रतापपुर अमृत अमझर नदी में सभी भक्तों को संकल्प कराया जाता है. शोभायात्रा में मुकेश यादव, कामेश्वर यादव, सुमित यादव, राजू साव, रंजीत पासवान समेत कई शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है