22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभाविप ने राष्ट्रीय छात्र दिवस पर निकाली शोभा यात्रा

अभाविप नगर इकाई ने बुधवार को राष्ट्रीय छात्र दिवस एवं अभाविप स्थापना दिवस के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली.

अधिकार व कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहें 09 सीएच 17- शोभा यात्रा में शामिल कार्यकर्ता. चतरा. अभाविप नगर इकाई ने बुधवार को राष्ट्रीय छात्र दिवस एवं अभाविप स्थापना दिवस के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली. साथ ही रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर में ध्वजारोहण किया गया. इस मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिला कॉलेज के प्राचार्य सह अभाविप के नगर अध्यक्ष डॉ डीएन राम, स्कूल के प्राचार्य राहुल कुमार सिंह शामिल हुए. नगर अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर छात्रों को अधिकार व कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना चाहिए. अभाविप 77वें स्थापना दिवस की ओर अग्रसर है. यह यात्रा भारत के विकास की ओर ले जा रहा है. अभाविप ज्ञानशील व एकता के साथ कार्य कर हमेशा राष्ट्र भावना के साथ आगे बढ़ रहा है. विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में अभाविप काम कर रही है. स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का भी ज्ञान रखना चाहिए. युवा वर्ग राष्ट्र निर्माण की नींव है. उन्होंने कहा कि युवाओं को व्यक्तित्व जितना परिपक्व व अनुशासित होगा, राष्ट्र उतना ही मजबूत होगा. उन्होंने छात्रो को ज्ञान व व्यवहार में संतुलन बनाये रखने का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम को विभाग संयोजक उज्ज्वल साहु, नगर मंत्री विशाल प्रजापति, जिला संयोजक रौनक सिंह, पूर्व प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक शुभम कुमार, गोविंद कुमार समेत कई ने संबोधित किया. मौके पर अर्नव श्रीवास्तव, सन्नी टाइगर, सक्षम यादव, पियुष राज, समर्थ यादव, सत्यम साहू, नीलिमा कुमारी, खुशबू कुमारी, निशा कुमारी, प्रगति कुमारी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel