चतरा. अभाविप चतरा इकाई की ओर से शनिवार को चतरा कॉलेज में सदस्यता कार्यशाला का आयोजन किया गया. हजारीबाग विभाग के विभाग संगठन मंत्री विक्रम सिंह राठौर की उपस्थिति में सदस्यता अभियान की रूपरेखा तैयार की गयी. 15 जुलाई से 30 अगस्त तक जिले में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इसे सफल बनाने के लिए प्रखंडवार सदस्यता प्रमुखों की नियुक्ति की गयी. इस अवसर पर संगठन मंत्री ने कहा कि अभाविप विश्व का अग्रणी छात्र संगठन है. इसका उद्देश्य छात्रों के हितों की रक्षा और उनके विकास के लिए कार्य करना है. बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक छात्रों को संगठन से जोड़ना और जमीनी स्तर पर अभाविप को मजबूत करना है. सदस्यता अभियान के माध्यम से अपने सदस्यों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. इस बार 10 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर प्रदेश सह मंत्री रोहित पांडेय, विभाग सह संयोजक उज्ज्वल कुमार, खेलो भारत के सह प्रमुख मुन्ना यदुवंशी, जिला संयोजक रौनक सिंह, अनुराग आर्य, सन्नी टाइगर, विशाल कुमार, सक्षम यादव, सत्यम साहू, अभिषेक राणा, संजीत यादव, कत्यायनी कुमारी, तन्नु कुमारी समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है