प्रतापपुर. थाना में घुस कर तोड़फोड़ व आगजनी करने के फरार आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त मनोज यादव थाना क्षेत्र के कारूडीह गांव का रहने वाला है. इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि मनोज यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है. उस पर थाना में घुस कर तोड़फोड़ व आगजनी करने का आरोप है. इस मामले में 32 लोगों को नामजद व 50-60 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. मनोज काफी दिनों से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर उसे गिरफ्तार किया है. छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी के अलावा एसआई रंजीत कुमार, जुबैल गुड़िया समेत जिला बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है